BusinessNATIONAL

गौतम अदाणी बने भारत के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, बीते दो दिन में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 7.67 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली-  अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और दिग्‍गज कारोबारी गौतम अडाणी Gautam Adani एक बार फिर देश के भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.   उन्हों ने  मुकेश अंबानी Mukesh Ambani को पीछे छोड़ दिया है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, बीते दो दिन में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 7.67 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है. इसकी बदौलत उनकी कुल नेटवर्थ शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे तक 97.6 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

Also Read- Gautam Adani के अच्छे दिन लौटे, अमीरों की लिस्ट में लगायी 12 पायदान की छलांग

उन्होंने इस लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पॉजिशन हासिल किया है. मुकेश अंबानी अब भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर है.

Watch Video 

Also Read- Adani Group की वापसी, रॉकेट की रफ्तार से भागे शेयर, 5 में लगा अपर सर्किट

गौतम अदाणी की नेटवर्थ में जबरदस्‍त इजाफा होने की वजह से दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में भी उनकी रैंकिंग बेहतर हुई है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में अब गौतम अदाणी 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इतना ही नहीं इस रैंकिंग में भी उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. इस की लिस्‍ट में मुकेश अंबानी 12वें पायदान से खिसकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button