NORTHEAST

NORTHEAST की – ख़बरें फ़टाफ़ट

गुवाहाटी- नमामि ब्रहमपुत्र में चीन भी होगा शामिल 

असम में इस माह के अंत में आयोजित होने वाले पहले ब्रह्मपुत्र नदी उत्सव ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’ में चीन, वियतनाम और सिंगापुर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल की मौजूदगी में 31 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाले पहले नदी उत्सव का उद्घाटन करेंगे। ब्रह्मपुत्र नदी 1625 किलोमीटर तक चीन में, 918 किलोमीटर तक भारत में और 337 किलोमीटर तक बांग्लादेश में बहती है और एक अंतरराष्ट्रीय नदी है। इस समारोह का प्रचार करने के लिए शहर में कुल आठ रोडशो और कम से कम दो अंतरराष्ट्रीय रोडशो आयोजित किये गये हैं।

गुवाहाटी- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को असम सरकार की मंजूरी

असम सरकार ने 4 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को मंजूर कर लिया है| शुक्रवार की रात गुवाहाटी में हुई कैबिनेट बैठक में आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया गया| सातवें वेतन आयोग के लागू होते ही अगले वित्त वर्ष में राज्य को तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ेगा| राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 6 महीने की बकाया राशि बोहाग बिहू से पहले अदा करने का भी फैसला लिया है| 1 अप्रैल 2016 से यह नया वेतनमान लागू होगा| कैबिनेट ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय विभाग के गठन का भी फैसला लिया है|

गुवाहाटी- असम में आंधी ने मचाई तबाही, अंधकार में डूबे कई इलाके  

शुक्रवार की रात आई भीषण आंधी में असम के कई स्थानों में भारी क्षति हुई| आंधी में पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से राज्य के कई इलाके अंधकार में डूब गए है| कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है| करीब 45 मिनट तक चली आंधी और तेज बरसात ने भारी तबाही मचाई है| माजुली, मोरान, बाग्सा, नलबाड़ी, बरपेटा, चराईदेव और गुवाहाटी में आंधी और भारी बरसात से अधिक नुकसान की ख़बरें है| कई स्थानों में सड़कों पर  पेड़ या बिजली का खंभा गिरे होने की वजह से यातायात बाधित हुआ|

धेमाजी – सिलापथार कांड पर जनसुनवाई 21 मार्च को

सिलापथार हिंसा की आग अभी थमी नहीं है| गत 6 मार्च को निखिल भारत बंगाली उदबास्तु समन्वय समिति द्वारा आसू के कार्यालय में तोड़-फोड़ की घटना के बाद सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई जा रही है| 21 मार्च को सिलापथार गाँव पंचायत कार्यालय में सिलापथार हिंसा पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा| सुबह 10.30 बजे से अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.बी प्यारेलाल जनसुनवाई करेंगे| घटना के दिन कुछ हिंदू-बांग्लादेशी शरणार्थियों ने आसू के कार्यालय में तोड़-फोड़ की थी|

गुवाहाटी- कंडक्टर ने चलती बस से महिला को धकेला

गुवाहाटी के नूनमाटी इलाके में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई| बस के कंडक्टर ने चलती हुई बस से एक महिला को बाहर धकेल दिया| घटना में महिला को गंभीर चोटें आई हैं| घटना को अंजाम देकर फौरन बस का ड्राईवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए| हालांकि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और रीना देवी नामक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया| पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बस के कंडक्टर की धर-पकड़ की कोशिशें जारी है|

धुबड़ी- भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती गाँव से 4.4 लाख के जाली नोट बरामद

धुबड़ी के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित एक गाँव से बीएसएफ के जवानों ने 4.4 लाख रुपए के जाली भारतीय नोट बरामद किए है| एक अभियान के दौरान खुशनीमाड़ा नामक इस गाँव से 220 नोट बरामद किए गए है| यह सभी 2000 रुपए के नोट हैं| इन नोटों को बांग्लादेश से धुबड़ी लाया जा रहा था| जानकारी के मुताबिक धुबड़ी में किसी शख्स को देने के लिए इन नोटों को लाया गया था| हालांकि मामले के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है| बीएसएफ ने जब्त जाली नोटों को पुलिस के हवाले कर दिया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button