NORTHEAST

NORTHEAST- ख़बरें फटाफट

बाईहाटा चरियाली- दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से गैंडे का सींग बरामद

असम के बाईहाटा चरियाली में एक सड़क दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से खून से सना हुआ गैंडे का एक सींग बरामद किया गया है | गाड़ी में मणिपुर के 4 लोग सवार थे जिनमें से 3 की मौत हो गई| वहीँ गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है| संदेह जताया गया है कि मृत दो मणिपुरी छात्र गुप्त शिकारी थे| गाड़ी से नशीले पदार्थ समेत बंदूक की नली भी बरामद की गई है| हालांकि असम के किस राष्ट्रीय उद्यान में गैंडे का शिकार कर यह सींग लाया गया है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है|

धेमाजी-  आसू का काला दिवस

सिलापथार कांड के विरोध में आज आसू ने धेमाजी में काला दिवस मनाया| आसू ने आरोप लगाया है कि सुबोध विश्वास के साथ बीजेपी और आरएसएस का गुप्त संबंध है और चेहरे से नकाब उतरने के डर से ही राज्य सरकार सुबोध विश्वास का बीच-बचाव कर रही है| इस बीच आसू के मुख्य सलाहकार डॉ. समुज्ज्वल कुमार भट्टाचार्य ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक सुबोध विश्वास को गिरफ्तार नहीं किया जाता आसू का आंदोलन चलता रहेगा और यह आंदोलन और तीव्र होता रहेगा|

सिलापथार- कर्फ्यू में ढील

धेमाजी जिला प्रशासन ने सिलापथार में दिन के समय कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है| रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा| आसू, एजेवाईसीपी और अन्य संगठनों द्वारा जिला प्रशासन से संपर्क साधने के बाद यह फैसला लिया गया है| 6 मार्च को सिलापथार में आसू कार्यालय में तोड़-फोड़ के बाद से ही कर्फ्यू लगा हुआ है| इधर धेमाजी जिला प्रशासन ने कड़ा निर्देश जारी करते हुए जिले के सभी दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में असमिया भाषा के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए एक महीने की समय–सीमा दी गई है|

मणिपुर- बिरेन सिंह होंगे मणिपुर के नए मुख्यमंत्री

मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को एन. बिरेन सिंह शपथ ग्रहण करेंगे| राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद अब बीजेपी मणिपुर में पहली बार सरकार गठन के लिए तैयार है| बुधवार को राजभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी| शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेता उपस्थित रहेंगे| पूर्व कांग्रेसी रह चुके बिरेन सिंह का कहना है कि उन्होंने कुशासन की वजह से ही कांग्रेस का त्याग किया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी ही राज्य में सुशासन ला सकती है| इधर सोमवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके ओकरम इबोबी सिंह ने कहा कि हमने सरकार गठन का दावा किया था लेकिन हमारे पास 28 ही विधायक है|

गुवाहाटी- असम में व्यवसायिक संघ ने बुलाया बंद

श्रम शुल्क वृद्धि के विरोध में असम व्यवसायिक संघ ने बुधवार को राज्य में सभी व्यवसाय बंद रखने का आह्वान किया है| व्यवसायिक संघ ने सभी दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बंद का समर्थन करते हुए दिनभर के लिए व्यवसाय बंद रखने का आह्वान किया| हालांकि फार्मेसी और पेट्रोल पंप को बंद से छूट दी गई है|

गुवाहाटी- जस्टिस (रिटायर्ड) चित्तरंजन शर्मा असम के नए उपलोकायुक्त

जस्टिस (रिटायर्ड) चित्तरंजन शर्मा असम के नए उपलोकायुक्त बन गए है| उपलोकायुक्त के तौर पर आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद की शपथ दिलाई| राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में जस्टिस (रिटायर्ड) चित्तरंजन शर्मा को उपलोकायुक्त के पद की शपथ दिलाई गई| जस्टिस शर्मा गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व जज रह चुके है|

लंका-  नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी

इंडियन आइडल से संगीत जगत में ख्याति हासिल कर चुकी नाहिद आफरीन के खिलाफ 42 इस्लामिक संगठनों और मौलाना ने फतवा जारी किया है| इस्लामिक संगठन ने फतवा जारी करते हुए कहा है कि मंच पर प्रस्तुति शरियत के खिलाफ है| संगठन ने लंका के उदाली क्रीड़ा संगठन द्वारा आगामी 25 मार्च को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में नाहिद की प्रस्तुति पर आपत्ति जताई है| उन्होंने उदाली क्रीड़ा संगठन से कार्यक्रम को रद्द करने का आह्वान किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button