NORTHEAST

मणिपुर विधान सभा चुनाव- नाज़ीमा बीबी पहली मुस्लिम महिला उमीदवार

मणिपुर

मणिपुर विधान सभा चुनाव में पहली बार कोइ मुस्लिम महिला चुनावी मैदान में उतरी है I जी हाँ इस साहसी मुस्लिम महिला का नाम है नाज़ीमा फुंदरीमायुम उर्फ नाज़ीमा बीबी I बावजूद इस के कि उन के चुनाव लड़ने के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया है फिर भे नाजिम बी बी चुनावी मैदान में जमी हुयी हैं, उन के साहस को सलाम I

नाज़ीमा बीबी कहती हैं कि ‘इरोम की लड़ाई ने हमेशा मुझे आकर्षित और प्रेरित किया। सभी बाधाओं के खिलाफ उनकी अनथक लड़ाई इस बात का उदाहरण है कि एक मणिपुरी महिला कितनी शक्तिशाली हो सकती है। इसलिए जब उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया तभी मैंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मन बना लिया।’

नाज़ीमा बीबी इरोम शर्मिला की पार्टी पीआरजेए की उम्मीदवार है। वह वाबगई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। नाजीमा ने कहा कि इरोम शर्मिला के अफ्स्पा के खिलाफ 16 साल तक किए उपवास से प्रभावित थीं और उनके राजनीतिक पार्टी का गठन करते ही उन्होंने उसमें शामिल होने का मन बना लिया था।

मणिपुर की पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार नाज़ीमा बीबी का कहना है कि उनके चुनाव लड़ने के खिलाफ फतवा जारी होने के बावजूद भी वह घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी लड़ाई और मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगी। नाजीमा बीबी ने कहा, ‘मुझे अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं तब तक घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी लड़ाई और समाज में मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक उत्थान के लिए काम करना जारी रखूंगी। मैंने बचपन से बहुत मुश्किलों का सामना किया है, मुझे किसी धमकी का डर नहीं है।’

 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button