GUWAHATI

मंगलम इंटरप्राइजेज का मानस आहार व सुधा दूध हुआ लांच

गुवाहाटी

शहर के खाद्य वस्तुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलम इंटरप्राइजेज ने रविवार को अपनी उत्पादित कच्ची घानी के सरसों तेल ‘मानस आहार’ व ‘सुधा दूध’ को लांच किया| इस दौरान प्रतिष्ठान ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स को लेकर एक सभा का आयोजन किया|

डीलर्स मीट का शुभारंभ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रिहन दैमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया| अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राजस्थान में उत्पादित सरसों तेल का असम में बड़ी मात्रा में कारोबार होता है| असम में भी इस उद्योग के लिए काफी संभावनाएं है| सरकार भी इस दिशा में कई कदम उठा रही है|

असम की सरसों से भी उत्तम गुणवत्ता वाला तेल बनाने के लिए उत्पादकों को योजना तैयार करनी चाहिए| मानस आहार के विषय में उन्होंने कहा कि यह सरसों तेल असम की जलवायु व उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार तैयार होने का दावा मंगलम इंटरप्राइजेज के सीईओ व डायरेक्टर नवीन सिंघल, नवीन मित्तल व मनोज अग्रवाल की ओर से किया जा रहा है, जो असम के लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा|

वहीँ दूसरी ओर कंपनी के डायरेक्टरों ने कहा कि असम में ऐसे उद्योगों की स्थापना के लिए हमारी कंपनी प्रयासरत है| अगर सरकार की ओर से हमें सुविधाएँ उपलब्ध होती है तो इससे असम के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा|

सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में कैलाश काबरा, प्रकाश काबरा, मनोज सेठिया और सुरेन्द्र भालोटिया के साथ कई लोग शामिल थे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button