NORTHEASTVIRAL

कोकराझाड़ – रंगाली बिहू के मौके पर बौखुनग्री महोत्सव का आयोजन

कोकराझाड़

रंगाली बिहू के मौके पर आज से कोकराझाड़ के हरिनागुड़ी में 3 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों के साथ चौथे बौखुनग्री महोत्सव का आयोजन किया गया है| बीटीसी के उप प्रमुख तथा वन और पर्यावरण विभाग के प्रभारी कामपा बोरगोयारी ने महोत्सव का उद्घाटन किया| इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे| पड़ोसी राष्ट्र भूटान से भी लोगों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया|

3 दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक शो, पारंपरिक खाद्य महोत्सव, ट्रैकिंग, विभिन्न प्रकार के खेल आदि शामिल किए जाएंगे| बौखुनग्री पहाड़ी पर ट्रैकिंग, दुःसाहसिक खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा दर्शकों को स्वादिस्ट पारंपरिक व्यंजनों का भी यहाँ जायका मिलेगा|

वैशागु या बिहू के एक दिन पहले संक्राति के पवित्र दिन में बोड़ो लोग बौखुनग्री पहाड़ी पर चढ़ाई करते है| इस दिन को मनाने के लिए बीटीसी का पर्यटन विभाग पिछले 5 साल से बौखुनग्री महोत्सव का आयोजन कर रहा है| देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और दुःसाहसिक खेलों का आयोजन किया जाता है|

शुरू-शुरू में यह महोत्सव बोड़ो लोग पारंपरिक ढंग से मानते थे, लेकिन आज जाति-धर्म से परे लोग इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है|

वन और पर्यावरण विभाग के प्रभारी कामपा बोरगोयारी ने कहा कि बीटीसी प्रशासन पिछले 5 साल से इस महोत्सव का आयोजन कर रहा है और बड़ी संख्या में अब पर्यटक इस महोत्सव की ओर आकर्षित होने लगे है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button