NORTHEAST

ईटानगर – सरकारी अधिकारी पर अज्ञात बंदूकधारियों का हमला

ईटानगर

नाहरलगुन में सरकार के एकाउंट्स एंड पेंशन विभाग के निदेशक पर एके-56 राइफल और हैंड ग्रेनेड लेकर आए दो अज्ञात बंदूकधारियों ने दिन दहाड़े हमला कर दिया| सरकारी अधिकारी पर इस तरह हुए हमले पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हमले की जांच की जिम्मेदारी मुख्य सचिव और डीजीपी को सौंपी है|

सोमवार को एके-56 राइफल लेकर दो अज्ञात बंदूकधारी एकाउंट्स एंड पेंशन विभाग के निदेशक के कार्यालय में प्रवेश कर गए थे और उन्होंने अधिकारी को गोली मारने की कोशिश की| हालांकि अधिकारी ने राइफल पकड़ ली जिस दौरान उन्हें दाहिने हाथ में गोली लग गई| अधिकारी के चिल्लाने पर दोनों बदमाश भाग खड़े हुए, लेकिन राइफल और ग्रेनेड समेत उनका बैग वही छूट गया| बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई|

मामले पर चिंता जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य में हर हाल में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त होना होगा और हम कसी असामाजिक तत्व को राज्य की शांति में खलल नहीं डालने देंगे| उन्होंने अपराधियों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button