GUWAHATI

गुवाहाटी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का हथौड़ा

गुवाहाटी

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का हथौड़ा लगातार चल रहा है| सोमवार को आजारा से खानापाड़ा तक के इलाके में कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा| जिला उपायुक्त एम. अंगमुत्थु की निगरानी में इस अभियान के दौरान राजमार्ग के किनारे बने लगभग 300 दुकान, घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को तोड़े जाने के अलावा 29 अ व्यवहृत वाहनों कप भी जब्त किया गया|

अतिरिक्त उपायुक्त प्रणति मजुमदार एवं गुणजीत कश्यप के नेतृत्व में खानापाड़ा से वशिष्ठ तक चलाए गए अभियान में सड़क की जमीन कब्जा कर निर्मित एक शिव मंदिर, एक पेट्रोल पंप की दीवार और 40 घरों को भी तोड़ दिया गया| कोइनाधरा से वशिष्ठ तक के इलाके में उपपथ पर बनी दुकानों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला|

दूसरी तरफ अतिरिक्त उपायुक्त नवदीप पाठक एवं गुवाहाटी के राजस्व अधिकारी लक्ष्मीनंदन सहरिया के नेतृत्व में बोरागांव में फोर्स इंडिया प्वाइंट तक चलाए गए अभियान में सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से निर्मित लगभग 15 घर और दीवारें ढहा दी गई| इस दौरान बोरागांव में एक दो मंजिला भवन, सोमनाथ मंदिर की दीवार, महिंद्रा शोरूम के पार्किंग स्थल समेत कई दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाया गया|

इधर अतिरिक्त उपायुक्त क्षितीश पेगु और प्रशांत प्रतिम काठकटिया के नेतृत्व में लोखरा से गड़चुक तक के इलाके को समेटा गया| इस टीम ने भी सैकड़ों घर, दीवार, दुकान आदि को निशाना बनाया|

इस पूरे अभियान के दौरान अब तक करीबन 800 घर, दुकान, शोरूम आदि पर प्रशासन का हथौड़ा पड़ चुका है| इस संदर्भ में जिला उपायुक्त ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के संदर्भ में संबंधित लोगों एवं प्रतिष्ठानों को अग्रिम सूचना दे दी गई थी तथा आजारा से सोनापुर तक पूरे इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह साफ़ किए जाने तक अभियान जारी रहेगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button