GUWAHATI

बाढ़ में डूबा गुवाहाटी शहर, एक व्यक्ति की मौत

गुवाहाटी

भारी बरसात की वजह से एक बार फिर शहर बाढ़ में डूब गया है| बाढ़ के बीच ही जू रोड इलाके में बिजली का झटका लगने से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई|

मृतक की शिनाख्त रंगिया के निवासी दुलाल के रूप में की गई है| शहर में वह केएफसी का कर्मचारी था| बाढ़ के पानी से भरे रास्ते पर चलते हुए दुलाल को बिजली का जोरदार झटका लगा जिससे उसकी मौत हो गई| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक और भी कई लोग उस सड़क से गुजरने वाले थे, लेकिन जैसे ही दुलाल को बिजली का झटका लगा सबको पता चल गया कि पानी में बिजली प्रवाहित हो रही है|

बिजली के खुले हुए तार की वजह से हो रहे ऐसे हादसों के बावजूद नजाने क्यों बिजली विभाग ऐसी लापरवाही बरत रहा है? चालू महीने में गुवाहाटी में बाढ़ की वजह से मरने वालों में दुलाल सातवाँ व्यक्ति था|  

भारी बरसात और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज शहर के स्कूल जल्दी बंद कर दिए गए| शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है और बिजली की सेवा पर भी असर पड़ा है| इसके अलावा कृत्रिम बाढ़ के कारण कई घरों में जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है| 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button