NORTHEAST

बोड़ोलैंड की मांग बोड़ो लोगों की जायज मांग – फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स

कोकराझाड़

By Kanak Chandra Boro

फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स के अध्यक्ष राम कृष्ण देव(तोमर) के अनुसार बोड़ोलैंड की मांग बोड़ो लोगों की लंबित और जायज मांग है जिनकी अपनी समृद्ध परंपरा, संस्कृति और भाषा है| फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स के एक प्रतिनिधि दल ने बीटीएडी के मुख्यालय कोकराझाड़ का दौरा किया और अलग बोड़ोलैंड राज्य की मांग के प्रति अपना समर्थन जताया|

राम कृष्ण देव ने कहा कि अलग बोड़ोलैंड राज्य का गठन बांग्लादेशी घुसपैठियों से यहाँ के मूल निवासियों के जमीनों की सुरक्षा के लिए भी जरुरी है| उन्होंने कहा, “त्रिपुरा एक उदहारण है जहाँ के मूल निवासी अपनी ही जमीन पर आज अल्पसंख्यक बन चुके है और त्रिपुरा की कमान बांग्लादेशी घुसपैठियों के हाथों में है| यही स्थिति आज असम की भी हो रही है ख़ास तौर से बोड़ोलैंड क्षेत्र में जहाँ बांग्लदेशी घुसपैठिए अपनी जड़े जमा रहे है| यह तभी रोका जा सकता है जब बोड़ोलैंड का गठन होगा|”

तोमर ने कहा, “हम (एफएनएस) पहले भी नए राज्य के गठन में मदद करते आए है और बोड़ोलैंड राज्य समेत गोरखालैंड, विदर्भ और अन्य राज्यों के गठन में भी मदद करेंगे|

फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र ने 2019 में नए राज्यों के गठन का मन बना लिया है| दिल्ली में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और सांसदों से मिलने के बाद हमारे पास यह जानकारी है कि 2019 में केंद्र सरकार नए राज्यों का गठन करने वाली है| अब यह समय की मांग है कि बोड़ोलैंड के सभी राजनीतिक दल मिलकर अपनी मांग को आगे रखे और सरकार पर दवाब बनाए| उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना जैसे नए राज्यों के गठन में भी ऐसा ही हुआ था|

उन्होंने कहा, “हम चाहते है कि जब केंद्र सरकार नए राज्यों का गठन करे तब बोड़ोलैंड राज्य भी बने जो कि बोड़ो लोगों की लंबित मांग रही है|”

फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स आगामी 28 मई को नागपुर में छोटे राज्यों के मुद्दे पर एक सेमीनार का आयोजन करने जा रहा है जिसमें नीतिन गडकरी समेत बीजेपी के अन्य केंद्रीय नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव क भी उपस्थित रहने की संभावना है|

तोमर ने कहा कि सेमीनार के दौरान छोटे राज्यों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और फेडरेशन छोटे राज्यों के गठन के लिए सरकार पर दवाब बनाएगी| उन्होंने बताया कि बहुमत के लिए सांसदों के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं|

फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स (FNS) दिल्ली स्थित एक संगठन है जिसका गठन सभी जनसमुदायों के विकास के उद्देश्य से छोटे राज्यों के गठन की मांग करने वाले नेताओं ने किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button