GUWAHATI

असम – कामाख्या मंदिर में 22 से 24 जून तक अंबुवासी मेले का आयोजन

गुवाहाटी

विश्व प्रसिद्ध कामख्या धाम में आगामी 22 से 24 जून तक अंबुवासी मेले का आयोजन किया जाएगा| पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा जनसमागम यहाँ होता है| मेले की तैयारी के संदर्भ में चर्चा के लिए कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त डॉ. एम अंगमुत्थु की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया|

बैठक में कामख्या देवालय समिति के अधिकारीगण, महानगर पुलिस के संयुक्त आयुक्त दिगंत बोरा, गुवाहाटी नगर निगम आयुक्त मोनालिसा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे| बैठक में तीर्थयात्री शिविर निर्माण, खाद्य व जलापूर्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई|

बैठक में तीर्थ यात्रियों के लिए पिछले वर्षों की तुलना में अधिक यानी 9-10 शिविर निर्माण का निर्णय लिया गया| इसके साथ ही इस बात पर सहमती बनी कि किसी भी तीर्थयात्री को रात में मंदिर परिसर में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

इस दौरान 500 अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जाएगा| बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार किसी भी संस्था द्वारा बांटी जाने वाली खाद्य सामग्री की जांच खाद्य निरीक्षक द्वारा कराना होगा| इस दौरान मंदिर तक जाने वाले वाहनों को नियंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया और इसके लिए समन्वयक के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त पुलक महंत को नियुक्त किया गया|

बैठक के दौरान प्रशासन ने कामख्या देवालय समिति से अनुरोध किया कि वह पूरे मंदिर परिसर में धूम्रपान निषेध और प्लास्टिक का व्यवहार बंद करे| बैठक में लिए निर्णय के अनुसार अंबुवासी मेले के दौरान सभी मंदिरों में आलोक सज्जा की जाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button