GUWAHATI

अंबुबाची महोत्सव का समापन, भक्तों के लिए खुले कामाख्या मंदिर के पट

गुवाहाटी

आज सुबह कामाख्या मंदिर की साफ-सफाई और विधि-विधान से पूजा-अर्चना के पश्चात भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए है| रविवार की रात 01:39:09 बजे अंबुबाची की निवृत्ति हुई जिसके बाद आज सुबह पौ फटते ही मंदिर की सफाई और पूजा-अर्चना के बाद 7 बजे से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर को खोल दिया गया| इसी के साथ चार दिवसीय अंबुबाची महोत्सव का समापन हो गया|

कामाख्या मंदिर के दोलै मोहित शर्मा ने दावा किया है कि इस वर्ष 15 लाख श्रद्धालुओं ने विगत चार दिनों में मंदिर की परिक्रमा की| कल दोपहर से ही श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने के इंतजार में लंबी कतारों में बैठ गए थे| आज उन्हें दर्शन कराया जा रहा है और यह दर्शन का क्रम सूर्यास्त तक जारी रहेगा|

हर वर्ष प्रशासन की ओर से कामाख्यावासियों को वाहन पास मुहैया कराया जाता था, लेकिन इस वर्ष न तो इस तरह के पास जारी किए गए और न ही श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था कामाख्या धाम तक की गई| पूर्ण रूप से वैष्णो देवी के तर्ज पर इस वर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ लोग पैदल यात्रा कर मंदिर प्रांगण पहुँच रहे थे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button